Inkhabar Hindi News

समोसे को English में क्या कहते हैं? इतना आसान नहीं जवाब

समोसे को English में क्या कहते हैं? इतना आसान नहीं जवाब

समोसा भारतीयों का पसंदीदा फुड है. इसमें कई बार लोग मटर और पनीर भी डालते हैं.

लेकिन क्या आपकों मालूम है समोसे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? सबसे मजेदार बात तो यह है कि इसे Samosas ही कहते हैं.

हालांकि कई जगह समोसे को अंग्रेजी में Ressole और Savoury Stuffed Pastry कहते हैं.

आपकों जानकर हैरानी होगी की समोसा भारतीय नहीं है, बल्कि यह ईरान से आया है. जिसे वहां संबुश्क कहा जाता है.

अमेरिका में इसे सम्बुसा कहा जाता है. हालांकि भारत-पाकिस्तान में यह समोसा ही कहलाता है.

समोसा केवल आलू से नहीं बल्कि पनीर, सब्जियां और नूडल्स से भी बनता है.

भारत में लोग समोसा बड़े चाव के साथ खाते हैं. मेहमानों के सामने चाय के साथ अक्सर समोसा पेश किया जाता है.

Read More