✕
समोसे को English में क्या कहते हैं? इतना आसान नहीं जवाब
Preeti-rajput
Oct 13, 2025
Oct 13, 2025
Preeti-rajput
समोसे को English में क्या कहते हैं? इतना आसान नहीं जवाब
समोसा भारतीयों का पसंदीदा फुड है. इसमें कई बार लोग मटर और पनीर भी डालते हैं.
लेकिन क्या आपकों मालूम है समोसे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? सबसे मजेदार बात तो यह है कि इसे Samosas ही कहते हैं.
हालांकि कई जगह समोसे को अंग्रेजी में Ressole और Savoury Stuffed Pastry कहते हैं.
आपकों जानकर हैरानी होगी की समोसा भारतीय नहीं है, बल्कि यह ईरान से आया है. जिसे वहां संबुश्क कहा जाता है.
अमेरिका में इसे सम्बुसा कहा जाता है. हालांकि भारत-पाकिस्तान में यह समोसा ही कहलाता है.
समोसा केवल आलू से नहीं बल्कि पनीर, सब्जियां और नूडल्स से भी बनता है.
भारत में लोग समोसा बड़े चाव के साथ खाते हैं. मेहमानों के सामने चाय के साथ अक्सर समोसा पेश किया जाता है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!