Inkhabar Hindi News

करवा चौथ पर क्यों दी जाती है सरगी? जानें इसे खाने के नियम

करवा चौथ पर क्यों दी जाती है सरगी? जानें इसे खाने के नियम

करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा महत्व रखता है.

सुहागिन महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत कर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है.

सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सरगी खाई जाती है.

यह सरगी हर सास अपनी बहु को देती है. इसमें फल, मिठाई और मेवे होते हैं.

सरगी खाने से पूरे दिन व्रत रखने की शक्ति बनी रहती है.

सरगी में महिलाओं की शृंगार की चीजें भी शामिल होती हैं.

महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार इन व्यंजनों को सरगी के तौर पर खाती हैं.

Read More