Inkhabar Hindi News

जाने घर के मंदिर में कितनी देर रख सकते हैं भोग.

. जाने घर के मंदिर में कितनी देर रख सकते हैं भोग.

.इसी तरह का एक नियम भगवान के भोग से जुड़ा हुआ है.

 कुछ लोग भगवान के भोग को वहीं छोड़ देते हैं तथा कुछ लोग तुरंत उठा लेते हैं आईए जानते हैं कितनी देर या भोग रखना चाहिए..

 घर के मंदिर में भगवान को लगाया हुआ भोग ज्यादा देर तक नहीं रखना चाहिए..

ऐसा करने से हमें उसका उल्टा फल प्राप्त होता है और यह अशुभ माना जाता है.

 ऐसी मान्यता है कि ज्यादा देर तक भूख को रखने से उसमें राक्षसी शक्तियां प्रवेश कर जाते हैं.

ऐसा भोग न केवल हमारे पूजा के फल को काम करता है बल्कि इसका नकारात्मक प्रभाव भी डालता है.

शास्त्रों के अनुसार भोग को 5 मिनट के अंदर ही लोगों में बाट देना चाहिए.

Read More