May 18, 2024
Shiwani Mishra
जानें दुनिया के सबसे बदबूदार फूल के बारे में
दुनिया का सबसे दुर्लभ और बदबूदार फूल इन दिनों अमेरिका समेत कई देशों में खिला हुआ है.
अमेरिका से लेकर इंडोनेशिया तक लोग लाइन लगाकर और टिकट खरीदकर इसको देखते हैं.
भारत में केरल में भी ये 08 साल पहले खिला था. जानकारी के मुताबिक इस फूल का वजन 90 किलो तक होता है
संयुक्त राज्य अमेरिका के लासएंजिल्स स्थित वनस्पति उद्यान में जहां आजकल ये खिला हुआ है,
रात में साफतौर पर हवा में शव सरीखी बदबू फैली रहती है. इसी वजह से इसे दुर्गंधयुक्त "लाश फूल" भी कहते हैं.
लोगों का कहना है कि इसकी गंध सड़े हुए पनीर जैसी होती है. वहीं कुछ लोग इस बदबू को सड़ते मांस की तरह भी फील करते हैं.
ये फूल दुनिया का सबसे दुर्लभ फूल होने के साथ सबसे लंबा फूल भी है. आमतौर पर इसकी ऊंचाई 12 फीट यानि तीन मीटर तक होती है.
Read More
खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 5 काम
ब्लैक कॉफी vs ग्रीन टी वेट लॉस के लिए कौन सा बेहतर?
रोजाना 1 केला खाने से क्या होता हैं?
अब ताइवान की आएगी सामत, चीन ने क्यों भेजें 61 फाइटर जेट?