✕
कौन हैं 28 साल की रुक्मिणी वसंत? जिसने'कांतारा चैप्टर 1' से लूटी लाइमलाइट
Preeti-rajput
Oct 03, 2025
Oct 03, 2025
Preeti-rajput
कौन हैं 28 साल की रुक्मिणी वसंत? जिसने'कांतारा चैप्टर 1' से लूटी लाइमलाइट
'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत खूब चर्चा बंटोर रही हैं।
रुक्मिणी वसंत एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ एक डांसर भी हैं।
रुक्मिणी वसंत ने लंदन में के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट से डिग्री हासिल की।
एक्ट्रेस के पिता आर्मी अफसर थे, जो देश के लिए शहीद हो गए।
रुक्मिणी वसंत ने 2019 में कन्नड़ फिल्म 'बीरबल' से शुरूआत की थी।
'बघीरा' और 'मद्रासी' जैसी कई फिल्मों में भी वह काम कर चुकी हैं.
फिल्म 'सप्त सागरदाते एलो' के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!