A view of the sea

WWE के इस बौने रेसलर की खली ने की थी खूब पिटाई

WWE में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो बौने हैं।  

इन्हीं में से एक नाम हॉर्नस्वॉगल हैं।  

हॉर्नस्वॉगल का वास्तविक नाम डायलन मार्क पोस्टल है।

डायलन मार्क का जन्म 1986 में अमेरिका में हुआ था।  

37 साल के हॉर्नस्वॉगल खली से भी पंगे ले चुके हैं।  

सरवाइवर सीरीज 2007 में ठिगने से हॉर्नस्वॉगल ने खली का सामना किया था।  

इस मैच में खली ने हार्नस्वागल की जमकर कुटाई की थी।

हालांकि बाद में फिनले ने हॉर्नस्वॉगल को द ग्रेट खली से बचा लिया था।  

Read More