Apr 13, 2024
Shiwani Mishra
दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय इन बातों का रखें ध्यान
दुर्गा सप्तशती के पाठ करते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
शास्त्रों के अनुसार, दुर्गा सप्तशती का पाठ वही व्यक्ति करे जिसने नवरात्रि में अपने घर में कलश की स्थापना की है.
श्री दुर्गा सप्तशती की पुस्तक हाथ में लेकर नहीं पढ़ना चाहिए। इसके लिए एक साफ चौकी में लाल कपड़ा बिछा लें.
इसके बाद पुस्तक रखें और कुमकुम, चावल और फूल से पूजा करें.
फिर माथे में रोली लगा कर ही पाठ का आरंभ करें.
श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ को शुरू करने से पहले और समाप्त करने के बाद रोजाना नर्वाण मंत्र' का पाठ जरूर करें,
दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय तन के साथ-साथ मन भी साफ होना चाहिए
Read More
गर्मियों में नकसीर की परेशानी: जानिए वजहें
गर्मियों में कौन सी सनस्क्रीन है बेस्ट? जानें स्किन टाइप के हिसाब से सही चुनाव
क्या कुरकुरे खाना सेहत के लिए खतरनाक है?
ज्यादा पेनकिलर खाना पड़ सकता है महंगा – जानिए नुकसान!