Inkhabar Hindi News

शुभ-अशुभ! करवा चौथ के दिन पीरियड में कैसे करें पूज-व्रत?

शुभ-अशुभ! करवा चौथ के दिन पीरियड में कैसे करें पूज-व्रत?

हर सुहागिन स्त्री करवा चौथ 10 अक्टूबर को व्रत और पूजा पाठ करेगी.

इस दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत करती हैं.

मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को पूजा-पाठ मना होता है.

आप अपना व्रत जारी रखें, लेकिन पूजा-पाठ न करें.

मानसिक तौर पर करवा माता का ध्यान करते हुए कामना कर सकती हैं.

सुहागिन महिलाओं के पास बैठ कर करवा चौथ की व्रत कथा सुने.

चंद्रोदय होने के बाद आप छलनी से चंद्रमा को देखकर  व्रत खोल लें.

Read More