Inkhabar Hindi News

इस करवा चौथ सबसे खूबसूरत दिखने के 8 तरीके

इस करवा चौथ सबसे खूबसूरत दिखने के 8 तरीके

लाल, गुलाबी और मिक्स-कलर की साड़ी करवा चौथ पर सबसे अट्रैक्टिव लगती हैं, हल्के गोल्ड या सिल्वर एक्सेसरीज के साथ ये रंग आपकी खूबसूरती को और निखार देंगे

फाउंडेशन हल्का रखें और आँखों पर फोकस करें, ब्लश और हाइलाइटर का सही इस्तेमाल आपको फ्रेश और ग्लैमरस लुक देगा.

स्लाइडिंग वेव्स, लो बन्स या साइड ब्रेड्स आपके लुक को और अट्रैक्टिव बनाते हैं, हेयर एक्सेसरीज जैसे फूल या ज्वेलरी स्टाइल को चार-चांद लगाते हैं.

चूड़ियाँ, झुमके और नेकलेस का कॉम्बिनेशन आपके पारंपरिक लुक को ग्लैमरस बनाता है, हल्की और मैचिंग ज्वेलरी बेहतर रहती है.

हाथों में सुंदर मेहंदी और हल्के नैल पेंट आपके लुक को पूरा करते हैं, पैटर्न सादा या डिटेल्ड हो.

सिर्फ लुक नहीं, कॉन्फिडेंस और स्माइल सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं, व्रत करते समय खुश और शांत दिखना आपके स्टाइल को और बढ़ाता है.

सैंडल या हील्स पहनें जो आरामदायक हों, साड़ी या लहंगे के साथ मैचिंग रंग के फुटवियर लुक को स्टाइलिश बनाते हैं.

ड्रेस, ज्वेलरी और मेकअप का संतुलन बनाए, रंगों और एक्सेसरीज को ओवरलोड न करें.

Read More