✕
Karwa Chauth 2025: व्रत में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, टूट जायेगा व्रत
Chhaya-sharma
Oct 07, 2025
Oct 07, 2025
Chhaya-sharma
Karwa Chauth 2025: व्रत में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, टूट जायेगा व्रत
करवा चौथ का दिन महिलाओं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं और अखंड सौभाग्यवती का वरदान चौथ माता से मांगती हैं
करवा चौथ के व्रत के कई नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता हैं, चलिए जानते हैं क्या है वो नियम
करवा चौथ का व्रत रात में चांद को अर्घ्य देने के बाद ही खोला जाता है, ऐसे में सुबह की सरगी के बाद आपको पूरे दिन एक बूंद पानी भी नहीं पीना होता है
किसी भी व्रत के दौरान सोना मना होता हैं, ऐसे में महिलाओं को करवा चौथ के व्रत दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए
करवा चौथ की पूजा में धारदार चीजों का इस्तेमाल करना बेहद अशुभ होता हैं, ऐसे में सुई, कैंची और चाकू जैसी से दूर रहें
करवा चौथ के दिन बालों को नहीं कटवाना चाहिए और साथ ही इस दिन बालों को धोना भी नहीं चाहिए, ध्यान रहें आप ये सब काम एक दिन पहले ही कर लें
करवा चौथ के दिन घर में अपने पति या सास से लड़ने झगड़ने से बचना चाहिए. इसके अलावा किसी को भी भला बुरा नहीं कहना चाहिए
करवा चौथ पर दिन के समय ज्यादा काम नहीं करना चाहिए और किसी भी तरह का टेंशन भी मन में नहीं लानी चाहिए
करवा चौथ के दिन सरगी को समय रहते ही ग्रहण करें, समय के बाद सरगी खाने से आपका व्रत टूट सकता हैं.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!