Inkhabar Hindi News

जेनिफर विंगेट ने अपने ही पति को सबके सामने जड़ दिया था तमाचा, कानों में बज गई थी 'सीटी'

जेनिफर विंगेट ने अपने ही पति को सबके सामने जड़ दिया था तमाचा, कानों में बज गई थी 'सीटी'

जेनिफर विंगेट अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं.

करण सिंह ग्रोवर ने एक, दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की हैं.

करण ने पहली दो शादियां टीवी एक्ट्रेस से की थी. इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से की.

करण बिपाशा के साथ फिलहाल खुशी से जिंदगी काट रहे हैं.

लेकिन एक बार उनकी दूसरी एक्स वाइफ जेनिफर ने उन्हें सरेआम तमाचा जड़ दिया था.

एक समय था जब जेनिफर और करण टीवी के पॉपूलर कपल में से एक थे.

लेकिन कुछ समय बाद जेनिफर ने करण पर चीटिंग के आरोप लगाए थे.

जेनिफर ने अपने पति को किसी और की बाहों में देख लिया था.

धोके के बाद एक्ट्रेस ने गुस्से में करण को सबके सामने तमाचा जड़ दिया. चीटिंग के कारण दोनों का रिश्ता टूट गया.

Read More