Inkhabar Hindi News

जैक्सन ने कही अपने रिलेशनशिप को लेकर इतनी बड़ी बात

हाल ही में जैक्सन वांग ने  पॉडकास्ट पर गए थे जहां पर उन्होंने अपने लव लाइफ की बातें रिया चक्रवर्ती के साथ शेयर की थी

चलिए जानते है आखिर क्या बातें की मैजिक मेन ने अपनी लव लाइफ को लेकर

जब रिया ने जंक्शन के लव लाइफ के बारे में पूछा तो जैकसन वांग ने बहुत प्यार से जवाब देते हुए बोला कि में सिंगल हूं

और डेट पर जाने के मूड में नहीं हुं , फिर वो आगे बोलते है यह भी बताया कि मैं 2 साल से ज्यादा समय से सिंगल है

फिर जैक्सन बोलते हैं कि अभी मेरा फॉक्स प्यार ढूंढने पर नहीं है

मैं जब तक 35 साल का नहीं हो चाहता तब तक में अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं

उन्होंने ये भी कहा की अभी में  सिंगल रह के अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहता हु ।

Read More