A view of the sea

क्या आपका बच्चा मिट्टी खा रहा है? जानिए इसकी असली वजह!

इसे कहते हैं ‘Pica Disorder’ जब बच्चा बार-बार मिट्टी, चॉक, कागज़ जैसी चीजें खाने लगे, तो उसे पिका (Pica) कहा जाता है।

आयरन की कमी बच्चों में मिट्टी खाने की सबसे बड़ी वजह Iron और Zinc की कमी हो सकती है।

 अनजानी जिज्ञासा छोटे बच्चे हर चीज़ को मुंह में डालकर दुनिया को समझने की कोशिश करते हैं।

पोषण की कमी अपर्याप्त पौष्टिक आहार बच्चों को मिट्टी जैसे असामान्य पदार्थ खाने की तरफ आकर्षित कर सकता है।

मानसिक या विकास संबंधी कारण कभी-कभी यह ऑटिज़्म, एंग्ज़ायटी या डेवेलपमेंटल डिसऑर्डर से भी जुड़ा हो सकता है।

नुकसान क्या है? पेट में कीड़े इंफेक्शन दस्त या उल्टी शरीर में ज़हर पहुंचने का खतरा

 क्या करें? तुरंत पेडियाट्रिक डॉक्टर से संपर्क करें बच्चे की डाइट में आयरन और मिनरल्स शामिल करें उसके आस-पास साफ-सफाई रखें प्यार से समझाएं, डांटें नहीं

Read More