✕
प्लास्टिक की बोतल में गंगाजल रखना सही है या गलत? जाने यहां
Chhaya-sharma
Oct 07, 2025
Oct 07, 2025
Chhaya-sharma
प्लास्टिक की बोतल में गंगाजल रखना सही है या गलत? जाने यहां
हिंदू मान्यताओं के अनुसार गंगाजल को सबसे शुद्ध जल माना गया है, यही वजह है कि हर धार्मिक कार्य में इसका इस्तेमाल किया जाता है
ज्यादातर लोग गंगाजल को प्लास्टिक की बोतल में रखते हैं, क्या ऐसा करना शुभ होता है या ऐसा करना गलत हैं.
प्लास्टिक को अशुद्ध माना जाता, ऐसे में प्लास्टिक की बोतल में गंगाजल रखना सही नहीं है
प्लास्टिक की बोतल में गंगाजल रखने से पवित्रता प्रभावित होती है, अगर महीनों तक गंगाजल प्लास्टिक में रख दिया जाए, तो इसकी शुद्धता पर असर पड़ता है
प्लास्टिक को कई तरह के केमिकल से बनाया जाता है, जो गर्मी में खराब होता है और इसका असर गंगाजल की पवित्रता पर भी पड़ता है
ऐसे में सवाल ये है कि आखिर गंगाजल को किसमें रखें?
गंगाजल को आप चांदी, पीतल या फिर तांबे के बर्तन में रख सकते हैं, ऐसा करने से गंगाजल की पवित्रता पर असर नहीं पड़ता है.
चांदी, पीतल और तांबा तीनों ही धातु गंगाजल को रखने के लिए शुभ माना जाता हैं. गंगाजल को कांच की बोतल में भी रखना सही होता है.
घर की उत्तर-पूर्व दिशा को ही ईशान कोण कहते हैं, ऐसे में आपकों गंगाजल इसी दिशा में रखना चाहिए
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!