Inkhabar Hindi News

घर में चिड़िया ने बना रखा है घोंसला? जानें शुभ है या अशुभ

घर में चिड़िया ने बना रखा है घोंसला? जानें शुभ है या अशुभ

आपने देखा होगा कि कई लोगों के घर में चिड़िया अपना घोंसला बना लेती है.

बता दें कि घर में चिड़िया का घोंसला बनना अक्सर शुभ संकेत माना जाता है.

दरअसल ये दर्शाता है कि घर का वातावरण शांत, सुरक्षित और पॉजिटिव है.

ऐसे में गौरैया या मैना जैसे पक्षी घोंसला बनाए तो सुख-समृद्धि का आगमन भी होता है.

बता दें कि शास्त्रों के अनुसार, ये प्रकृति का आशीर्वाद माना जाता है.

ऐसे में तोता या मैना का बार-बार आना प्रेम का प्रतीक माना जाता है.

लेकिन अगर चमगादड़ या कौआ घोंसला बनाए, तो ये अशुभ संकेत हो सकता है.

आपने सुना होगा कि ऐसे पक्षियों से नकारात्मक ऊर्जा आती है और ये पितृ दोष से जुड़े होते हैं.

वहीं अगर हम बात करें चिड़ियों की तो इनकी चहचहाहट से घर में ऊर्जा और प्रसन्नता भरती है.

Read More