✕
घर में चिड़िया ने बना रखा है घोंसला? जानें शुभ है या अशुभ
Karishma-upadhyay
Oct 06, 2025
Oct 06, 2025
Karishma-upadhyay
घर में चिड़िया ने बना रखा है घोंसला? जानें शुभ है या अशुभ
आपने देखा होगा कि कई लोगों के घर में चिड़िया अपना घोंसला बना लेती है.
बता दें कि घर में चिड़िया का घोंसला बनना अक्सर शुभ संकेत माना जाता है.
दरअसल ये दर्शाता है कि घर का वातावरण शांत, सुरक्षित और पॉजिटिव है.
ऐसे में गौरैया या मैना जैसे पक्षी घोंसला बनाए तो सुख-समृद्धि का आगमन भी होता है.
बता दें कि शास्त्रों के अनुसार, ये प्रकृति का आशीर्वाद माना जाता है.
ऐसे में तोता या मैना का बार-बार आना प्रेम का प्रतीक माना जाता है.
लेकिन अगर चमगादड़ या कौआ घोंसला बनाए, तो ये अशुभ संकेत हो सकता है.
आपने सुना होगा कि ऐसे पक्षियों से नकारात्मक ऊर्जा आती है और ये पितृ दोष से जुड़े होते हैं.
वहीं अगर हम बात करें चिड़ियों की तो इनकी चहचहाहट से घर में ऊर्जा और प्रसन्नता भरती है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!