Inkhabar Hindi News

चांदी के पायल और बिछिया को इन तरीकों से करें साफ, नहीं पड़ेगी पॉलिश करवाने की जरूरत!

चांदी के पायल और बिछिया को इन तरीकों से करें साफ, नहीं पड़ेगी पॉलिश करवाने की जरूरत!

ज्यादातर महिलाएं त्योहारों से पहले अपने सोने और चांदी के गहनों को पॉलिश जरूर करवाती है.

ऐसे में अगर आप अपने सोने और चांदी के गहनों को पॉलिश न करवाकर खुद से ही इन्हें साफ करना चाहती हैं.

तो आइए आज हम आपको चांदी के गहनों को नए जैसा चमकाने के लिए कुछ खास तरीके बताते हैं.

चांदी के गहनों पर बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट बनाकर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें, गहने चमक उठेंगे.

बता दें कि टूथपेस्ट से भी चांदी की सफाई की जा सकती है, बस मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें.

ऐसे में गर्म पानी में नमक और एल्युमिनियम फॉयल डालकर चांदी के गहनों को कुछ देर भिगोएं, फिर धो लें.

अगर आप चाहें तो सफेद सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर एक नेचुरल क्लीनर भी तैयार कर सकती हैं.

लोगों को मानना है कि चांदी पर बेसन और हल्दी का लेप लगाकर कुछ मिनट छोड़ें, फिर धोने से गहनों में नई सी चमक आ जाती है.

ध्यान रखें कि चांदी के गहनों को धूप से दूर रखें, क्योंकि इससे उनका रंग जल्दी बिगड़ता है.

Read More