✕
नेचुरल हेयर शाइन और काले बाल चायपत्ती की ट्रिक से पाएं
Komal-singh
Sep 27, 2025
Sep 27, 2025
Komal-singh
चायपत्ती से हेयर कलर बनाने का आसान तरीका
क्या आप अपने बालों को केमिकल फ्री और प्राकृतिक तरीके से काला करना चाहते हैं?
अगर हाँ, तो आपके लिए एक आसान और सुरक्षित ट्रिक है
आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप ट्रिक:
2–3 चमच ब्लैक टी (चायपत्ती) और 1 कप पानी तैयार करें उसके बाद पानी में चायपत्ती डालकर 5–10 मिनट उबालें और हल्का गाढ़ा पेस्ट बनाएं
चाय को हल्का ठंडा होने के लिए अलग रखें ताकि बालों पर लगाने में आराम हो
बालों को हल्का गीला करें, यह चाय के समान रूप से लगने में मदद करेगा
बालों की जड़ों और लम्बाई पर चाय का पेस्ट अच्छे से लगाएं,हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों की मालिश करें ताकि कलर बालों में चिपक जाए
चाय को बालों पर 10–15 मिनट तक बैठने दें,बालों को गुनगुने पानी से धोएं, शैम्पू की जरूरत नहीं.
गहरे रंग के लिए हफ्ते में 2–3 बार यह प्रक्रिया दोहराएं. दो बार इस्तेमाल से बाल काले, चमकदार और स्वस्थ बनेंगे.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!