May 02, 2024
Pooja Thakur
इंदिरा गांधी ने छपवाई जगजीवन राम के बेटे की नग्न तस्वीरें!
1977, जब देश आपातकाल के आखिरी दौर में था। इंदिरा गांधी ने आम चुनाव की घोषणा कर दी।
तत्कालीन रक्षामंत्री बाबू जगजीवन राम पीएम पद के दौर में सबसे आगे थे लेकिन इंदिरा गांधी नहीं चाहती थी कि वो पीएम बने।
उसी वक़्त जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम का सेक्स स्कैंडल सामने आ गया। जिसने उनके PM बनने पर रोक लगा दिया।
सुरेश राम और उनकी गर्लफ्रेंड की नग्न अवस्था में फोटो वायरल कर दी गई।
जगजीवन बाबू ने तस्वीरें वायरल होने से रोकने के लिए अपने एक दोस्त के पैरों में टोपी तक रख दी थी।
जगजीवन राम के दोस्त ने मीडिया को मैनेज कर लिया था लेकिन मेनिका गांधी ने अपनी मैगजीन में तस्वीरें छाप दी।
सूर्या मैगजीन के कवर पेज पर सुरेश राम और उनकी गर्लफ्रेंड की नग्न तस्वीरें छापी गई।
कहा जाता है कि इंदिरा गांधी ने जगजीवन राम को पीएम बनने से रोकने के लिए तस्वीरें वायरल करने की साजिश रची।
Read More
116 साल बाद भारत में दिखा ‘कुदरत का करिश्मा’, देख वैज्ञानिक भी हैरान
इस मूलांक के लोग होते है एक नंबर के घुम्मकड़
खीरे के साथ भूलकर भी नही खानी चाहिए ये 4 चीजें
फ्रिज में रखा हुआ कटा फल खाने से क्या होता है?