Apr 10, 2024
Vaibhav Mishra
ये है भारत का सबसे अमीर गांव, हर आदमी करोड़पति
ये है भारत का सबसे अमीर गांव, हर आदमी करोड़पति
भारत गांवों का देश है लेकिन फिर भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।
लेकिन हम आपको बताएंगे एक ऐसे गांव के बारे में जिसके सामने शहर की चमक फीकी है।
गुजरात के कच्छ के माधापार गांव को भारत का सबसे अमीर गांव कहा जाता है। माधापार का हर आदमी करोड़पति है
।
इस गांव में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बैंक हर तरह की सुविधा मौजूद है।
इस गांव में 17 बैंक हैं, जिसमें 5 हज़ार करोड़ से अधिक रुपये जमा है।
किसान अपनी फसल मुंबई में बेचते हैं। पशुओं के लिए हाईटेक गौशाला है।
दरअसल इस गांव के अधिकांश लोग NRI है, उनकी वजह से यहां पर इतनी तरक्की हुई है।
Read More
116 साल बाद भारत में दिखा ‘कुदरत का करिश्मा’, देख वैज्ञानिक भी हैरान
इस मूलांक के लोग होते है एक नंबर के घुम्मकड़
खीरे के साथ भूलकर भी नही खानी चाहिए ये 4 चीजें
फ्रिज में रखा हुआ कटा फल खाने से क्या होता है?