आईपीएल खेल चुके किस भारतीय क्रिकेटर को अमेरिकी टीम ने किया शामिल
Anshika-thakur
Oct 26, 2025
Oct 26, 2025
Anshika-thakur
आईपीएल खेल चुके किस भारतीय क्रिकेटर को अमेरिकी टीम ने किया शामिल
ऑलराउंडर शुभम रंजने अब अमेरिका की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे
आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग-2 में शुभम रंजने अब अमेरिका की टीम के साथ खेलेंगे. अमेरिकी टीम फिलहाल प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर है और रविवार को नेपाल से भिड़ेगी
शुभम रंजने ने हाल ही में अमेरिका में रहने की जरूरी शर्तें पूरी कीं और फिर टीम में शामिल हुए. पिछले तीन साल में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और मीडियम-पेस गेंदबाजी ने उन्हें अमेरिकी क्रिकेट में खास पहचान दिलाई है
शुभम रंजने 2022 में माइनर लीग क्रिकेट के लिए अमेरिका आए थे और पहले ही सीजन में सिएटल थंडरबोल्ट्स को ट्रॉफी जिताने में अहम रहे
शुभम रंजने ने लगातार अच्छा खेल दिखाया और अब उन्हें SA20 और ILT20 लीग्स में खेलने के मौके मिले हैं
पहले IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल रहे शुभमन रंजने ने कोई भी मैच नहीं खेला
शुभम रंजने ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा की टीमों के लिए खेला. उनका आखिरी फर्स्ट क्लास मैच मार्च 2022 में सौराष्ट्र के खिलाफ था
15 फर्स्ट क्लास मैचों में शुभम के नाम 595 रन और 12 विकेट हैं. लिस्ट-ए में 23 मैचों में उन्होंने 278 रन बनाए और 14 विकेट लिए
15 फर्स्ट क्लास मैचों में शुभम के नाम 595 रन और 12 विकेट हैं. लिस्ट-ए में 23 मैचों में उन्होंने 278 रन बनाए और 14 विकेट लिए