अमेरिका को पीछे छोड़ भारत निकलेगा आगे,तैयार कर रहा ऐसा बंकर बस्टर्स बम,दुश्मनों के निकल जाएंगे पसीने

ईरान के परमाणु संयंत्रों पर अमेरिका ने जिस बी-2 बमवर्षक विमानों से बम बरसाए थे।

भारत ने बंकर बस्तर बम को विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।

वैश्विक स्तर पर घटित हो रही घटनाओं पर भारत काफी पैनी नजर बनाए रखता है।

भारत ने भी उन्नत बंकर-बस्टर बम विकसित करने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है।

हाल के वैश्विक संघर्षों से सीखते हुए, देश एक नई और शक्तिशाली मिसाइल प्रणाली विकसित करके भविष्य के युद्धों की तैयारी कर रहा है।

अग्नि-V के मूल संस्करण की रेंज 5000 किलोमीटर से अधिक है और यह आमतौर पर परमाणु वारहेड ले जाता है।

इसका संशोधित संस्करण एक पारंपरिक हथियार होगा जो 7500 किलोग्राम के विशाल बंकर-बस्टर वारहेड को ले जाने में सक्षम होगा।