✕
Aug 05, 2025
देश के इस राज्य में है सबसे ज्यादा जिले, जान लें इसका नाम
उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां सबसे अधिक जिले हैं, 75 जिले और 18 मंडल।
हर जिला और मंडल अपनी खास पहचान और महत्व रखता है।
लेकिन इस राज्य में एक ऐसा भी देश है जिसे चीनी का कटोरा कहा जाता है।
इस जिला का नाम है लखीमपुर खीरी, जहां गन्ने का उत्पादन बहुत बड़े पैमाने पर किया जाता है।
लखीमपुर खीरी में चीनी की 9 मिलें हैं, यहां हजारों टन गन्नों से चीनी तैयार करी जाती है।
क्योंकि यहां काफी बड़े पैमाने पर चीनी का उत्पादन होता है इसलिए इसे चीनी का कटोरा कहा जाता है।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!