Apr 20, 2024
Vishal Vishwakarma
इस देश में जींस पहनने पर हो जाती है जेल
नॉर्थ कोरिया देश के क्रूर तानाशाह ने नीली कलर की जींस पर सख्त पाबदी लगा रखा हैं
किम जोंग उन अमेरिका को अपना बड़ा दुश्मन मानता है
किम जोंग का मानना है कि नीली जींस अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक है
इसलिए उसने इस दुश्मनी के चलते अपने देश में नीली जींस पहनने पर रोक लगा रखी है
अगर कोई गलती से भी इस नियम के खिलाफ जाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है
और सख्त सजा दी जाती है
Read More
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पहले जान लें उसके साइड इफेक्ट्स
चिया सीड्स में कौन से विटामिन सबसे ज्यादा पाए जाते हैं
हार्ट अटैक पर न हो पैनिक, सबसे पहले करें ये काम
अनानास खाने से होंगे ये जबरदस्त लाभ