A view of the sea

भारत में मुजरिमों पर कड़ी नज़र रखी जाती है.

लेकिन एक ऐसा देश भी है जहां मुजरिम जेल से भागते हैं तब उन्हें कोई सजा नहीं मिलती 

जर्मनी एक ऐसा देश है जहां मुजरिमों के जेल से भागने पर सजा नहीं मिलती ।

जर्मनी का मानना है कि स्वतंत्रता व्यक्ति का अधिकार है।

जर्मनी ने संविधान व मानवाधिकारों को सबसे ऊपर रखा है। ऐसे में कुछ मामलों में मुजरिम जेल से फरार हो सकते हैं।

जर्मनी में किसी को जेल में रखने का मकसद व्यक्ति को सुधारना होता है न की सजा देना।

Read More