✕
हरी मिर्च काटने के बाद हाथों में होती है जलन? तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
Karishma-upadhyay
Oct 07, 2025
Oct 07, 2025
Karishma-upadhyay
हरी मिर्च काटने के बाद हाथों में होती है जलन? तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
आपने ध्यान दिया होगा कि अक्सर हरी मिर्च काटने के बाद लोगों के हाथों में जलन शुरू हो जाती है.
ऐसे में आपके साथ भी ये होता है और कई बार हाथ धोने बाद या कोई क्रीम लगाने के बाद भी जलन कम नहीं होती है.
तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं, जो इस समस्या से आपको तुरंत छुटकारा दिलाएंगे.
मिर्च काटने से पहले हाथों पर थोड़ा घी लगा लें, क्योंकि ये एक ऐसा परत बनाता है, जिससे जलन नहीं होती है.
जलन होने पर हाथों को ठंडे पानी में डुबोएं और अगर आप चाहें तो उसमें थोड़ा नमक या सिरका भी मिला सकते हैं.
बता दें कि ठंडे दूध में हाथ डुबोने से भी कैप्साइसिन का असर कम होता है और तुरंत राहत मिलती है.
मिर्च काटने के बाद जलन होने पर हाथों पर नींबू का रस लगाएं, ये त्वचा को शांत करता है और जलन कम करता है.
ज्यादा जलन होने पर हाथों पर नारियल या सरसों के तेल से मालिश करें, फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
ऐसे में जलन को कम करने और ठंडक देने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का भी पेस्ट बनाकर लगाया जा सकता है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!