Inkhabar Hindi News

बालों का हाइलाइट और शाइन हो रहा है धीरे-धीरे कम! तो जरूर अपनाएं ये देसी नुस्खे

बालों का हाइलाइट और शाइन हो रहा है धीरे-धीरे कम! तो जरूर अपनाएं ये देसी नुस्खे

आपने देखा होगा कि जो लोग बालों को हाइलाइट करवाते हैं, कुछ दिन में उनका हाइलाइट फिका पड़ने लगता है.

ऐसे में अगर आपके भी बालों की शाइन या हाइलाइट धीरे-धीरे कम हो रही हैं.

तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे देसी नुस्खों के बारे में, जो आपके बालों की हाइलाइट और शाइन को बनाए रखने में मदद करेंगे.

विटामिन C से भरपूर आंवला बालों को पोषण देता है और दही उन्हें मुलायम बनाता है.

आंवला और दही का हेयर पैक-

नारियल तेल बालों को डीप कंडीशनर करता है और नींबू चमक बढ़ाता है, साथ ही डैंड्रफ भी हटाता है.

नारियल तेल और नींबू रस-

बता दें कि प्रोटीन और लैक्टिक एसिड बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाते हैं.

अंडा और दही मास्क-

मेथी दाने को रातभर भिगोकर पीसें फिर उसमें दही मिलाकर लगाएं, इससे बालों में मजबूती और चमक दोनों आएगी.

मेथी दाना पैक-

ये ताजगी और नमी से भरपूर होता है, जो बालों को हाइड्रेट करता है और शाइन लौटाता है.

एलोवेरा जेल-

हेयर वॉश के बाद कॉफी के पानी से बाल धोने से रंग और चमक दोनों निखरते हैं.

कॉफी रिंस-

Read More