Inkhabar Hindi News

प्याज काटते वक्त नहीं आएंगे आंखों में आंसू! बस आजमाकर देखें ये देसी उपाय

प्याज काटते वक्त नहीं आएंगे आंखों में आंसू! बस आजमाकर देखें ये देसी उपाय

इस बात से तो आप वाकिफ ही होंगे कि प्याज काटते वक्त आंखों में जलन और आंसू आना तो जैसे आम बात है.

ऐसे में अगर आपके भी आंखों से प्याज काटते वक्त आंसू गिरते हैं या इनमें जलन होती है.

तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे देसी उपायों के बारे में बताते हैं, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे.

प्याज को काटने से पहले 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें, क्योंकि ठंडा प्याज कम गैस छोड़ता है.

कोशिश करें कि पंखे के नीचे बैठकर प्याज काटें, जिससे गैस हवा में उड़ जाए और आंखों को राहत मिले.

प्याज को पहले पानी में डुबोएं फिर बाहर निकालकर काटें, जिससे सल्फर पानी में घुल जाए और आंखों में जलन न हो.

प्याज काटते समय मुंह में थोड़ा-सा पानी रखें, ये एक पुराना देसी नुस्खा जो आज भी कारगर है.

इसे काटने से पहले प्याज की ऊपर की परत हटा दें, इससे सल्फर की मात्रा कम हो जाती है.

थोड़ा सा नींबू का रस प्याज पर छिड़कें, इससे गंध और जलन दोनों में कमी आएगी.

Read More