Inkhabar Hindi News

पहली बार करने जा रहे हैं प्लेन में सफर? तो भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, मिस हो सकती है फ्लाइट!

पहली बार करने जा रहे हैं प्लेन में सफर? तो भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, मिस हो सकती है फ्लाइट!

अक्सर लोग पहली बार प्लेन में सफर करते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनकी परेशानी बहुत बढ़ जाती है.

ऐसे में अगर आप भी पहली बार प्लेन से सफर करने वाले हैं, तो इन 7 गलतियां को करने से बचें, वरना आपकी फ्लाइट भी छूट सकती है.

एयरपोर्ट पर कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचे, वरना चेक-इन बंद हो सकता है.

लेट पहुंचना-

एयरलाइन की बैगेज पॉलिसी पहले ही चेक करें, वरना एक्स्ट्रा चार्ज लग सकता है.

लगेज लिमिट न जानना-

अपना पहचान पत्र हमेशा साथ रखें, क्योंकि बिना इसके बोर्डिंग नहीं होगी.

आई डी भूल जाना-

इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए पासपोर्ट, वीजा आदि पहले से तैयार रखें.

डॉक्युमेंट्स की गड़बड़ी-

फ्लाइट में टेकऑफ से पहले मोबाइल को फ्लाइट मोड पर जरूर डालें.

मोबाइल साइलेंट न करना-

बोर्डिंग गेट अक्सर बदल जाता है, इसलिए अपडेट्स पर ध्यान दें.

गेट नंबर न चेक करना-

सफर के लिए आरामदायक कपड़े और जूते पहनें, साथ ही हल्का भोजन करें.

कपड़े और खाना-

Read More