✕
इन 7 बुराइयों ने रावण को किया बर्बाद, क्या आप भी कर रहे हैं वही गलती?
Karishma-upadhyay
Sep 27, 2025
Sep 27, 2025
Karishma-upadhyay
इन 7 बुराइयों ने रावण को किया बर्बाद, क्या आप भी कर रहे हैं वही गलती?
रावण एक महान विद्वान होते हुए भी अपनी बुराइयों की वजह से बर्बाद हो गया.
तो आइए जानते हैं रावण की 7 ऐसी बुराइयों के बारे में, जिनसे सीख लेकर आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.
रावण का घमंड ही उसके नाश का कारण बना, इसलिए विनम्रता अपनाएं.
अहंकार-
रावण ने हमेशा दूसरों की चीजें पाने की लालसा रखी, लेकिन संतोष जीवन में सुख लाता है.
लोभ-
सीता का अपहरण करना ही रावण की कामना का परिणाम था, इसलिए संयम जरूरी है.
काम-
क्रोध में रावण ने अपना विवेक खो दिया, इसलिए कहते हैं कि शांति से निर्णय लेना अच्छा होता है.
क्रोध-
बता दें कि दूसरों की सफलता से जलना हमेशा आत्म-विकास में बाधा बनता है.
ईर्ष्या-
रावण ने धर्म के विरुद्ध जाकर अधर्म का साथ दिया, इसलिए सच्चाई का साथ जरूरी होता है.
अधर्म-
रावण ने अमर होने की लालसा में सब कुछ खो दिया, इसलिए कहते हैं कि अपनी इच्छाओं को सीमित रखें.
अति महत्वाकांक्षा-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!