✕
Oct 30, 2025
Karishma-upadhyay
5 मिनट में बनाएं हेल्दी वाटर चेस्टनट स्टीर फ्राई, नोट कर लें ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट रेसिपी!
क्या आपके घर में भी ब्रेकफास्ट में हमेशा मसालेदार चीजें जैसे पराठे या पूड़ी सब्जी बनती है?
ऐसे में अगर आप भी ऑयली फूड्स जैसे पराठे या पूड़ी सब्जी नहीं खाना चाहते हैं और अब कुछ हेल्दी खाने का सोच रहे हैं.
तो आइए आज हम आपको ब्रेकफास्ट में बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी वाटर चेस्टनट स्टीर फ्राई बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए उबले हुए सिंघाड़े, जैतून का तेल, चिली फ्लैक्स, लहसुन और नमक.
वाटर चेस्टनट स्टीर फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले नॉन-स्टिक पैन में जैतून का तेल डालें और गरम करें.
फिर तेल में सिंघाड़ा डालकर 2 से 3 मिनट मध्यम आंच पर भून लें, साथ ही लहसुन, नमक और चिली फ्लैक्स डालें.
जब ये अच्छे से पक जाए तो इसे गरमागरम परोसें, लीजिए तैयार है आपका हेल्दी वाटर चेस्टनट स्टीर फ्राई.
ऐसे में ध्यान रखें कि सिंघाड़ा ताजा हो और इसे बनाने के लिए गहरे नॉन-स्टिक पैन का ही इस्तेमाल करें.
इस बात का भी खास ख्याल रखें कि सिंघाड़ा ज्यादा न पका हो और इसे उबालने के बाद अच्छे से छान जरूर लें.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!