May 03, 2024
Deonandan Mandal
घर में कैसे बनाएं टेस्टी टाको?
आप नमकीन, पकौड़े या समोसे से ऊब चुके हैं तो टेस्टी टाको को चख सकते हैं.
टाको में आप राजमा, चूरा किया पनीर और अपनी फेवरेट सब्जियां डाल सकते हैं.
स्वाद के अनुसार नींबू का रस, खट्टी क्रीम भी मिला सकते हैं.
टाको बनाने के लिए पैन में जैतून का तेल गर्म करना होगा.
उसमें शिमला मिर्च, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च डालकर अच्छे से भूनना होगा.
इसमें राजमा डालें और साथ ही चूरा किया हुआ पनीर डालकर भूने.
इसके बाद जीरा, मिर्च पाउडर डालकर सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं.
इसमें नमक, शिमला मिर्च, नींबू का रस और कटा हुआ हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाना होगा.
इस मिश्रण में दो हरे टमाटर, 1.5 छोटा चम्मच जैतून का तेल, एक बड़ी चुटकी नमक और धनिया मिलाकर साल्सा बना लें.
इस तरह से आपका टाको तैयार है.
Read More
रोजाना काली किशमिश खाने से क्या होता है?
रोजाना 2 लौंग खाने से शरीर पर क्या असर होता है?
पपीते के फायदें तो सुने होगें,आज नुकसान भी जान लें
दालचीनी का पानी पीना चाहिए या फिर नही ?