Inkhabar Hindi News

Iced Matcha Latte बनाने का आसान तरीका,मिनटों मे बन के होगा तैयार

Iced Matcha Latte बनाने का आसान तरीका,मिनटों मे बन के होगा तैयार

जापानी चाय पाउडर, माचा, दुनिया भर में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है।

आज हम आपको आइस्ड माचा लट्टे ड्रिंक की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।

आइस्ड माचा लट्टे सामग्री: 1 छोटा चम्मच माचा पाउडर 1/2 कप गर्म पानी 1 कप ठंडा दूध बर्फ के टुकड़े स्वीटनर (चीनी, मेपल सिरप या शहद)

बनाने की विधि एक गिलास में माचा पाउडर और गर्म पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।

एक अलग गिलास में बर्फ डालें और ठंडा दूध डालें।

इस मिश्रण को धीरे-धीरे दूध में मिलाएँ।

स्वादानुसार स्वीटनर डालें और परोसें।

Read More