✕
ऐसे बनाएं बादाम शेक झटपट हो जाएगा तैयार
Jul 20, 2025
Jul 20, 2025
ऐसे बनाएं बादाम शेक झटपट हो जाएगा तैयार
बादाम सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। इनमें विटामिन ई और प्रोटीन जैसे ज़रूरी तत्व होते हैं।
कुछ लोग बादाम को ऐसे ही खाते हैं, तो कुछ खाने से पहले भिगोकर खाते हैं। लेकिन अगर आप इन्हें ऐसे नहीं खाते, तो इनका शेक बनाकर पिएँ।
बादाम शेक बनाना बहुत आसान है और खाने में भी स्वादिष्ट होता है। आइए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।
सामग्री
बादाम, दूध, चीनी, क्रीम, केसर, कस्टर्ड पाउडर, इलायची पाउडर।
बादाम भिगोएँ
सबसे पहले, कुछ बादाम रात भर भिगो दें। सुबह इन्हें छील लें।
दूध गरम करें
एक पैन में दूध गरम करें। चीनी, कस्टर्ड पाउडर, इलायची पाउडर डालकर उबालें।
बादाम को पीस लें।
अब मिक्सर में थोड़ा दूध डालें और बादाम को पीसकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
मिलाएँ
गरम दूध में बादाम का पेस्ट डालें। फिर क्रीम और केसर डालकर मिलाएँ। 5 मिनट तक मिलाने के बाद, गैस बंद कर दें।
फिर इस दूध को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। बर्फ डालकर बादाम शेक पीने का आनंद लें।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!