Feb 10, 2025
Neha Singh
घर में चाय पत्ती उगाई जा सकती है।, लेकिन इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।
बीजों से चाय पत्ती को घर में उगाया जा सकता है।
बीजों को उगाने से पहले उनको पानी में भिगो ले इसके बाद बीजों को अंकुरित होने दे।
गमले में पहले मिट्टी को अच्छे से तैयार कर ले। इसके बाद अंकुरित बीजों को गमले में बो दें।
मिट्टी की गुणवत्ता के लिए उसमें जैविक खाद मिलाए। बीज बोने के बाद मिट्टी को नम रखे।
इसके बाद रोजाना पौधे को कम से कम 6 घंटे धूप में रखे।
Read More
दिल्ली में यहां पर मिलती है सबसे महंगी जमीन
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पहले जान लें उसके साइड इफेक्ट्स
चिया सीड्स में कौन से विटामिन सबसे ज्यादा पाए जाते हैं
हार्ट अटैक पर न हो पैनिक, सबसे पहले करें ये काम