May 23, 2024
Deonandan Mandal
कितना मजबूत होता है कछुए का कवच? जान लीजिए
इस दुनिया में कछुए की कुल 300 प्रजातियां पाई जाती हैं.
क्या आप जानते हैं कि कछुए का कवच कितना मजबूत होता है?
कछुए का कवच इतना मजबूत होता है कि बंदूक की गोली का भी असर नहीं होता है.
इसको तोड़ने के लिए 200 गुना से अधिक वजन की जरूरत होती है.
कछुए का सिर उसके शरीर से अलग करने पर 6 महीना तक जिंदा रहता हैं.
कछुआ सबसे ज्यादा जिंदा रहने वाला जीव माना जाता है.
कछुए की उम्र लगभग 150 से 250 साल तक होती है.
कछुए के मुंह में दांत नहीं होते हैं.
उनके मुंह में एक तीखी प्लेट की तरह हड्डी का पट्ट होता है, जिसकी मदद से कछुए खाना खाते हैं.
Read More
रोजाना कद्दू के बीज खाने से क्या होता है?
इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए लीची
रोजाना सुबह गुड़ का पानी पीने से क्या होता है?
इन 2 देशों के लड़ाई मे भारत को हो सकता है भारी नुकसान