A view of the sea

कितने अमीर हैं मुकेश अंबानी के समधी वीरेंन मर्चेंट?

एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी 12 जुलाई को है।  

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कल यानी 12 जुलाई को शादी है।  

आइए जानते हैं कि मुकेश अंबानी के समधी वीरेन मर्चेंट कितने अमीर हैं?

मुकेश अंबानी के तीसरे समधी वीरेन मर्चेंट हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं।  

रिपोर्ट्स के अनुसार राधिका के पिता की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है।  

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 120 अरब डॉलर है।  

Read More