महिलाओं को ऑर्गेज्म आने में कितना समय लगता है और किस तरह वह बिस्तर पर संतुष्ट महसूस करती हैं, यह ज्यादातर मर्दों का सवाल रहता है.
महिलाओं के ऑर्गेज्म पर रिसर्च हो चुकी है. जिसके मुताबिक, लगभग 13 मिनट में एक महिला को ऑर्गेज्म आ सकता है.
भारत की कदवे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की एक स्टडी के मुताबिक, महिलाओं को ऑर्गेज्म आने में 13 मिनट 25 सेकेंड का समय लग सकता है.
यह स्टडी 21 देशों में 645 महिलाओं पर की गई थीं. इस स्टडी में शामिल सभी महिलाएं पुरुषों के साथ रिश्ते में थीं.
स्टडी में एक ऐसा फैक्ट सामने आया है कि ज्यादातर महिलाओं ने ऑर्गेज्म तब महसूस किया जब इंटरकोर्स नहीं हो रहा था.
कमाल का फैक्ट
सर्वे में शामिल ज्यादातर महिलाओं ने माना कि उन्हें ऑर्गेज्म और सेक्सुअल प्लेजर ओरल सेक्स के समय मिलता है.
कैसे मिलता है ऑर्गेज्म?
जिन महिलाओं का कहना था कि उन्हें इंटरकोर्स के समय ऑर्गेज्म मिला तब वह टॉप पोजिशन पर थीं और मेल पार्टनर नीचे था.
पोजिशन का अंतर
ऐसा माना गया है कि इंटरकोर्स के दौरान ऑर्गेज्म के लिए मिशनरी पोजिशन को उल्टा करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.
मिशनरी पोजिशन
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.