May 25, 2024
Deonandan Mandal
जोंक में कितने दिमाग होते हैं?
जोंक एक ऐसा जीव होता है जिसके पास 32 दिमाग होते हैं.
दरअसल, जोंक का शरीर 32 टुकड़ों में बंटा हुआ होता है.
हर टुकड़े में 1 दिमाग होता है.
32 टुकड़े होने के बावजूद भी जोंक का शरीर जुड़ा रहता है.
32 दिमाग के साथ-साथ जोंक में और भी कई विशेषताएं होती हैं.
जोंक में 3 जबड़े होते हैं.
हर जबड़े में 100 दांत होते हैं.
इन्हीं दांतों की वजह से जोंक इंसान का खून चूसता है.
जोंक में 10 आंखें भी होती है.
Read More
खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये 5 काम
ब्लैक कॉफी vs ग्रीन टी वेट लॉस के लिए कौन सा बेहतर?
रोजाना 1 केला खाने से क्या होता हैं?
अब ताइवान की आएगी सामत, चीन ने क्यों भेजें 61 फाइटर जेट?