A view of the sea

होलिका दहन 2025: जाने शुभ मुहूर्त और महत्व

पुराने संवत्सर को विदाई देने और इसकी नकारात्मकता को समाप्त करने के लिए होलिका दहन किया जाता है।

होलिका दहन संवत जलाना के नाम से भी प्रसिद्ध है

इस बार होलिका दहन 13 मार्च को मनाया जाएगा

होलिका के दिन भद्रा का साया सुबह 10:35 मिनट से शुरू होकर रात 11:26 मिनट तक रहने वाला है

ज्योतिषी के अनुसार भद्रा समय में होलिका दहन करना अशुभ है

13 मार्च यानी छोटी होली वाले दिन होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है  

रात 11:26 मिनट से शुरू होकर 14 मार्च की रात को 12:30 बजे तक रहेगा 

इस दिन लकड़ी, कंडी और उपले जलाएं साथ ही लकड़ी की राख पर तिलक लगाकर होलिका दहन करें

Read More