✕
अगर इस तरह खाएंगे चिया सीड्स, तो मिलेगे लाखों फायदे
Jul 12, 2025
Jul 12, 2025
अगर इस तरह खाएंगे चिया सीड्स, तो मिलेगे लाखों फायदे
चिया सीड्स का सेवन करना शरीर के लिए बेहद ही लाभकारी माना जाता है।
लेकिन इन्हें सही तरीके से न खाने से शरीर में समस्याएं हो सकती हैं।
बता दे कि, चिया सीड्स को 30 मिनट के लिए पानी या दूध में भिगो कर रख दे।
ऐसा करने से चिया सीड्स पाचन शक्ति और पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाने मे मददगार साबित होता हैं।
ऐसा करने से चिया सीड्स नरम हो जाते हैं और निगलने में आसानी हो जाती हैं।
आप चिया सीड्स को दही, जूस, स्मूदी में मिलाकर खा सकते हैं
आपको बता दें कि चिया सीड्स को हमेशा किसी तरल पदार्थ में मिलाकर ही खाना चाहिए।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!