A view of the sea

आम का मौसम आते ही लोग आम खाना शुरू कर देते हैं

लेकिन आपने कभी आम के पराठे खाए हैं?

आज हम आपको आम के पराठे की सबसे आसान रेसिपी बताएंगे

ये पराठे कम समय में घर पर तैयार कर सकते हैं

सबसे पहले आपको आम को छीलकर उसे कद्दूकस करना होगा

कद्दूकस करने के बाद एक बर्तन में आटा लें  

उसमें थोड़ा नमक, लाल मिर्च पाउडर, कद्दूकस किया हुआ आम और घी मिलाकर गूंध ले

पराठा बेलने के बाद नॉन स्टिक तवे को गर्म कर पराठे को अच्छी तरह घी लगाकर सेक ले

पराठे को प्लेट में निकाल कर इसके साथ चटनी या दही रखकर सर्व कर सकते हैं

Read More