A view of the sea

गुजरात ने इस मछली को घोषित किया है स्टेट फिश

गुजरात सरकार ने घोघ नाम कि मछली को स्टेट फिश घोषित किया है.

इस खास मछली की डिमांड विदेश में भी रहती है.

खासतौर से चीन में ये मछली ऊंची कीमत पर बेची जाती है.

इस मछली का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है.

इस मछली में औषधीय गुण पाए जाते हैं.

घोघ मछली का एयर ब्लैडर भी काफी कीमत में बिकता है.

इसी की सहायता से कई फार्मा कंपनियां दवा तैयार करती हैं.

एक किलो घोल मछली की कीमत 5 से 15 हजार रुपये तक है.

इसके सूखे हुए एयर ब्लैडर की कीमत और भी ज्यादा है.

विदेशों में इसकी कीमत 25 हजार तक पहुंच जाती है.

Read More