Apr 29, 2024
Deonandan Mandal
गुजरात ने इस मछली को घोषित किया है स्टेट फिश
गुजरात सरकार ने घोघ नाम कि मछली को स्टेट फिश घोषित किया है.
इस खास मछली की डिमांड विदेश में भी रहती है.
खासतौर से चीन में ये मछली ऊंची कीमत पर बेची जाती है.
इस मछली का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है.
इस मछली में औषधीय गुण पाए जाते हैं.
घोघ मछली का एयर ब्लैडर भी काफी कीमत में बिकता है.
इसी की सहायता से कई फार्मा कंपनियां दवा तैयार करती हैं.
एक किलो घोल मछली की कीमत 5 से 15 हजार रुपये तक है.
इसके सूखे हुए एयर ब्लैडर की कीमत और भी ज्यादा है.
विदेशों में इसकी कीमत 25 हजार तक पहुंच जाती है.
Read More
ज्यादा हैडफ़ोन इस्तेमाल करने से होने वाले नुक़सान!
क्या आपको भी बाए हाथ में अचानक से दर्द होता हैं?
नींबू पानी से परहेज़ किन लोगों को करना चाहिए?
काली बिल्ली को अशुभ क्यूँ माना जाता हैं?