✕
Aug 05, 2025
Hairfal
l से पाना चाहते है छुटकारा, तो इस फूल के तेल से करें मालिस
बाल टूटने की समस्या अक्सर बहुत लोगों को रहती है, जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
गुड़हल का फूल का तेल लगाना बालों के लिए बेहद अच्छा रहता है जो बालों को मजबूत करता है और बालों का झड़ना भी कम करता है।
10 से 12 गुड़हल के फूलों को लें, उनकी पंखुड़ियों को अच्छे से धोएं और सूखा लें।
एक पैन लें, उसमें कोकोनट ऑयल को गर्म कर उसमें गुड़हल की पत्तियों को एड करें।
अब इसको धीमे आंच पर पकाएं और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
इसके बाद तेल को किसी कांच के कंटेनर में भर लें।
इस तेल को हेयर वॉश से पहले बालों में लगाए और अच्छे से मसाज करें।
अगर आप इसके अच्छे परिणाम को देखना चाहते हैं तो कम से कम 1 घंटे तक इस तेल को बालों में लगा रहने दें और फिर हेयर वॉश करें।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!