Inkhabar Hindi News

Friendship 2025: ये है कुछ फ्रेंडशिप डे कोट्स।जो बनाएगी आपके रिश्ते को और खास ।

Friendship 2025: ये है कुछ फ्रेंडशिप डे कोट्स।जो बनाएगी आपके रिश्ते को और खास ।

दोस्ती कोई खोज नहीं होती, ये हर किसी से रोज़ नहीं होती, अपनी ज़िंदगी में हमारी मौजूदगी को समझना, क्योंकि ये दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती।

सच्चा दोस्त वही है जो उस वक़्त आपका साथ दे, जब सारी दुनिया आपका साथ छोड़ चुकी हो।

दोस्ती मतलब एक ऐसा रिश्ता, जहाँ शर्तें नहीं होती, सिर्फ अपनेपन की मिठास होती है।

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया, हँसना सिखाया, रोना सिखाया, लेकिन सबसे बड़ी बात, जीना सिखा दिया।

वो दोस्त ही क्या जो टाइम पर काम न आए, और वो टाइम ही क्या जो दोस्त को न याद आए।

कुछ रिश्ते खुदा की रहमत होते हैं, जैसे दोस्ती जो बिना मांगे मिलती है।

तू दोस्त नहीं जिंदगी है मेरी, तू हँसी नहीं खुशी है मेरी, तुझसे मिलकर बदली है मेरी दुनिया, तू सबसे प्यारी उम्मीद है मेरी।

Read More