ये 4 देश मिलकर देगे पहलगाम के आतंकियों को रूह कंपा देने वाली सजा

भारत के विदेश मंत्री 30 जून से 2 जुलाई तक अमेरिका की यात्रा पर हैं।

इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले पर क्वाड देशों ने भारत के समर्थन में बड़ा बयान दिया है।

भारत के साथ क्वाड में शामिल अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान में कहा कि

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के आतंकियों और उन्हें उकसाने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने व्यापार, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कनेक्टिविटी, ऊर्जा और गतिशीलता सहित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की।

जयशंकर ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।