
अंडरआर्म्स के कालेपन हो हटाएं इन घरेलू नुस्खों से
नहाने से पहले अपनी अंडरआर्म्स पर नींबू का टुकड़ा लेकर उसे धीरे-धीरे रगड़ना है इससे स्किन टोन हल्की होगी और बदबू भी कम होगी।
आलू को पतला पतला स्लाइस में काटकर अंडर आर्म्स पर कुछ समय तक रखने के बाद उसे धोने से अंडरआर्म्स के कालेपन में कमी आती है।
हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर अपने अंडरआर्म्स पर 15 मिनट तक लगाने से स्किन लाइट भी होती है और डार्कनेस भी कम होती है।
मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा तेल को हटा देती है और अंडरआर्म्स को फ्रेश भी बना देती है गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर के आप अपनी अंडरआर्म्स पर 15 मिनट तक लगा सकते हैं।
नहाने से पहले नारियल तेल से अंडरआर्म्स की मालिश करें और फिर उसके बाद धो ले इसे स्किन सॉफ्ट भी हो जाएगी और ब्राइट भी दिखने लगेगी।
शहद और एलोवेरा को मिलाकर अंडरआर्म्स पर लगाने से नेचुरल ग्लो भी आता है और कालापन भी दूर हो जाता है शहद हमारी स्किन को मॉइश्चराइज करता है और एलोवेरा जेल उसको रिपेयर करता है।