Inkhabar Hindi News

कॉफी के साथ कभी भी ना खाएं यह कुछ चीजें

कॉफी के साथ कभी भी ना खाएं यह कुछ चीजें

आजकल काफी पीना हर किसी को पसंद होता है लेकिन काफी का ज्यादा सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होता है आईए जानते हैं काफी के साथ क्या नहीं खाना चाहिए

 काफी के साथ हमें कभी भी दूध से बनी किसी भी प्रकार की मिठाई को नहीं खाना चाहिए

हमें नींबू ,अंगूर, संतरा जैसे खट्टे फलों को भी काफी के साथ नहीं खाना चाहिए ऐसा करने से गैस की समस्या हो सकती है

प्याज और लहसुन को कदापि काफी के साथ नहीं खाना चाहिए ऐसा करने से हमारे पेट में जलन हो सकती है

. आजकल लोग कोल्ड ड्रिंक के काफी शौकीन है लेकिन हमें काफी और कोल्ड ड्रिंक एक साथ नहीं पीना चाहिए

 किसी भी प्रकार के नॉनवेज आइटम को हमें काफी के साथ नहीं ट्राई करना चाहिए ऐसा करना जानलेवा हो सकता है

 हमें काफी और डार्क चॉकलेट दोनों को कभी भी साथ में नहीं खाना चाहिए क्योंकि इनकी वजह से हमारा तनाव बढ़ सकता है

Read More