✕
Coffee के साथ ना खाएं ये 5 चीज को खाने से बचे
Jul 23, 2025
Jul 23, 2025
Coffee के साथ ना खाएं ये 5 चीज को खाने से बचे
कॉफी कई लोगों के दिन की शुरुआत होती है, लेकिन कुछ चीज़ों के साथ इसका सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
दूध वाली मिठाइयां
कॉफी के साथ रसगुल्ला, रबड़ी जैसी मिठाइयां खाने से पेट में भारीपन और गैस हो सकती है।
लहसुन या प्याज़ के साथ
ऐसा खाना और कॉफी मिलकर बदबू और पेट में जलन का कारण बन सकते हैं।
खट्टे फल के साथ
कॉफी के साथ खट्टे फल लेने से एसिडिटी बढ़ सकती है।
सॉफ्ट ड्रिंक्स या कोल्ड ड्रिंक्स
कॉफी और कोल्ड ड्रिंक्स दोनों में कैफीन होता है, जिससे बेचैनी हो सकती है।
रेड मीट या भारी नॉनवेज
कॉफी के साथ भारी नॉनवेज खाने से शरीर पर थकावट और गैस का असर हो सकता है।
चीज़ या चीज़-बेस्ड स्नैक्स
कॉफी और चीज़ दोनों साथ में लेने से पाचन तंत्र पर ज़्यादा दबाव पड़ता है।
ज़्यादा डार्क चॉकलेट
कॉफी और डार्क चॉकलेट में कैफीन ज़्यादा होता है, जिससे नींद उड़
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!