✕
Nov 05, 2025
Karishma-upadhyay
नहीं पड़ेगी ड्राई क्लीनिंग की जरूरत, बस इन घरेलू ट्रिक्स को अपनाकर दूर करें रजाई-कंबल की बदबू!
सर्दियों का मौसम लगभग आ ही गया है और हर घर में रजाई और कंबल निकलकर धुलना भी शुरू हो गया है.
ऐसे में अगर आपके भी घर में रजाई और कंबल निकल चूकें हैं और अब आप इन्हें ड्राई क्लीनिंग करवाने का सोच रहे हैं.
तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू ट्रिक्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही रजाई-कंबल की बदबू को दूर कर सकते हैं.
रजाई-कंबल से बदबू और नमी दोनों दूर करने के लिए, इन्हें धूप में 4 से 5 घंटे तक फैलाकर रखें.
इसके लिए आप बेकिंग सोडा को स्प्रे बोतल में डालकर रजाई-कंबल पर छिड़ककर 1 से 2 घंटे छोड़ दें, फिर ब्रश या वैक्यूम से साफ करें.
कोशिश करें कि रजाई और कंबल को पंखे के नीचे या खुले कमरे में फैलाकर रखें, क्योंकि हवा से बदबू कम होगी.
ऐसे में नीम की पत्तियां या कपूर की टिकिया रजाई में रखने से बैक्टीरिया और गंध दूर होती है.
बता दें कि आप चाहें तो पुराने मोजे में कॉफी बीन्स या बेकिंग सोडा भरकर भी रजाई में रख सकते हैं.
रजाई-कंबल की बदबू दूर करने के लिए आप स्प्रे बोतल में पानी, सिरका और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर मिलाएं और स्प्रे करें.
Read More
मर्दों की सेहत का खजाना हैं ये 8 चीजें, सेक्स लाइफ भी होगी शानदार
रोजाना चुकंदर के जूस में मिलाकर पी लें इस खट्टे फल का रस, ये 7 परेशानियां हो जाएंगी छू-मंतर!
बालों के लिए flaxseeds gel क्यों होता है फायदेमंद?
20 नवंबर 2025 को इन राशि वालों को भाग्य और साहस से मिलेगी सफलता!