Inkhabar Hindi News

कैंपिंग ट्रिप का बना रहे हैं तगड़ा प्लान, तो ये 7 टिप्स जरूर आएंगे आपके काम!

आजकल के समय में ज्यादातर लोग भीड़-भाड़ वाली जगह जाना पसंद नहीं करते हैं और कोई कैंपिंग ट्रिप प्लान करते हैं.

ऐसे में अगर आप भी दोस्तों के साथ कोई कैंपिंग ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये 7 टिप्स आपके जरूर काम आएंगी.

मौसम, पानी की सुविधा और सुरक्षा की जानकारी पहले ही चेक करके लोकेशन चुनें.

लोकेशन ठीक चुनें-

छोटे-मोटे कट या चोट और एलर्जी के लिए फर्स्ट एड किट और जरूरी दवाइयां हमेशा साथ रखें.

फर्स्ट एड किट और दवाइयां-

कैंपिंग के दौरान रात में हेडलैंप, पावर बैंक और स्पेयर बैटरी जरूर काम आएंगे.

लाइटिंग और बैटरी स्पेयर-

कचरा इकट्ठा करके अपने साथ वापस लेकर आएं और प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान करें.

लो इम्पैक्ट प्रैक्टिस अपनाएं-

अपने साथ ऑफलाइन मैप रखें और किसी लोकल से अपना मोबाइल नंबर जरूर शेयर कर दें.

मैप और लोकल कनेक्ट-

लाइटवेट और अच्छी क्वालिटी का टेंट अपने साथ रखें, जो तेज हवा और बारिश को झेल सके.

लाइटवेट टेंट-

अगर ठंडी जगह पर कैंपिंग कर रहे हैं तो लाइटवेट और गर्म कपड़े साथ रखें, साथ ही लेयरिंग करें.

लाइटवेट कपड़े-

Read More